अमेजन मेगा सेल: Laptop से लेकर Smartwatch पर भारी डिस्काउंट, जानें क्या है ऑफर
भारत में जानी मानी ई-कॉमर्स साइट अमेजन अपने कस्टमर्स के लिए नए-नए ऑफर्स और डिस्काउंट्स लाता रहता है। इसका सबसे बड़ा कारण ये हैं कि वह अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देना चाहता है।
आज हम आपको ऐसे ही एक सेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अभी अमेजन पर चल रही है। जी हां हम अमेजन मेगा सेल की बात कर रहे हैं। इस सेल में कंपनी कई गैजेट्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
इन डिवाइस पर मिल रहे हैं ऑफर्स
अमेजन इलेक्ट्रॉनिक्स प्लेटफॉर्म ने लैपटॉप, हेडफोन और अन्य डिवाइस पर बेहतरीन ऑफर्स देने के लिए मेगा इलेक्ट्रॉनिक्स डेज सेल इवेंट की घोषणा की है। इस सेल के तहत कंपनी Smasung, Apple, Boat, Fire-Bolt और Lenovo जैसे बड़े ब्रांड्स के लैपटॉप, वियरेबल, हेडफोन, टैबलेट, पीसी एक्सेसरीज और यहां तक कैमरे और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर शानदार डील और ऑफर दे रही है।
अगर आप लैपटॉप, टैबलेट या स्मार्टवॉच खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अमेजन आपके लिए बेहतरीन ऑफर लाया है। अमेजन लेटेस्ट ASUS वीवोबुक 14, फायर-बोल्ट फीनिक्स राउंड डायल, boAt Airdopes Atom 81, Samsung Tab A8 जैसे कई डिवाइस पर आकर्षक डील और ऑफर मिल रहे हैं। यहां हम कुछ प्रोडक्ट की लिस्ट दे रहे हैं, जो इस सेल में डिस्काउंट पर उपलब्ध है।
लिस्ट में शामिल हैं ये प्रोडक्ट
यहां हम एक लिस्ट शेयर कर रहे हैं, जिसमें कुछ प्रोडक्ट की कीमतों और 3 महीने की EMI के बाद की कीमतों की जानकारी दी गई है।
ये डिवाइस भी है लिस्ट में
इसके अलावा फायर-बोल्ट निंजा कॉल प्रो स्मार्टवॉच अमेजन पर 1,599 रुपये में उपलब्ध है, जबकि नॉइज कलरफिट पल्स ग्रैंड स्मार्ट वॉच 1,199 रुपये में लिस्ट की गई है। अगर इयरफोन की बात करें तो बोट एयरडोप्स एटम 81 केवल 999 रुपये में, boAt Aavante Bar Orion 7,499 रुपये और Zebronics Zuk BAR 9500WS PRO 14,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके साथ ही Logitech B170 वायरलेस माउस को भी आप किफायती कीमत में खरीद सकते हैं
मिलेंगे ये ऑफर्स
अमेजन मेगा इलेक्ट्रॉनिक्स सेल भारत में 10 मार्च से 14 मार्च तक लाइव रहेगी। इसमें कस्टमर्स अपने मनपसंद डिवाइस की खरीद पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके 10 प्रतिशत की तत्काल छूट पा सकते हैं। इसके अलावा आप 11 मार्च से 14 मार्च के बीच HDFC बैंक, HSBC बैंक और यस बैंक डेबिट कार्ड का उपयोग करके भी 10 प्रतिशत की तत्काल छूट पा सकते हैं।