सुमेरपुर : दिल्ली पुलिस ने छापा मारकर पलरा से युवती को किया बरामद, छापा पड़ते ही घर के लोग हुए फरार
♦छापेमारी के दौरान पुलिस के साथ युवती का पिता भी मौजूद रहा।
भरुआ सुमेरपुर। मंगलवार की रात दिल्ली पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम पलरा में स्थानीय पुलिस के साथ छापा मारकर दिल्ली से गायब हुई नाबालिग युवती को बरामद किया। छापा पड़ते ही घर के लोग फरार हो गए। दिल्ली पुलिस युवती को साथ लेकर वापस दिल्ली लौट गई है। छापेमारी के दौरान पुलिस के साथ युवती का पिता भी मौजूद रहा।
♦MCD Election: चली झाडू उड़ी धूल, तंग हुआ हाथ, मुरझा गया फूल, मसाज और शराब ने किसकी की सेहत खराब?
पलरा गांव निवासी वरदानी वर्मा का पुत्र जितेंद्र उर्फ मनोज दिल्ली से एक नाबालिग युवती को साथ लेकर गांव आया था। उसके पिता ने दिल्ली में युवती की गुमशुदगी का मुकदमा कायम कराया था। सुराग लगने पर दिल्ली पुलिस ने मंगलवार की रात स्थानीय पुलिस के साथ गांव में छापा मारा। छापा पड़ते ही घर के लोग भाग निकले। दिल्ली पुलिस युवती को साथ लेकर दिल्ली लौट गई है। आरोपी युवक पिता के साथ गांव से गायब हो गया है।