सुमेरपुर : ठंड की चपेट में आकर किसान की हुई मौत, खेतों से लौटकर घर में हुआ था बेहोश

भरुआ सुमेरपुर। रात में खेतों से पानी लगाकर घर लौटे किसान की हालत बिगड़ गई और वह घर पर ही गिरकर बेहोश हो गया। परिजन उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए। यहां पर डॉक्टरों ने इसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सुमेरपुर : दिल्ली पुलिस ने छापा मारकर पलरा से युवती को किया बरामद, छापा पड़ते ही घर के लोग हुए फरार

बिलहडी गांव निवासी परशुराम प्रजापति 40 वर्ष रात में खेतों में पानी लगाने गया था। तड़के यह वापस घर आया और शौच के लिए जाते समय घर पर ही गिर कर बेहोश हो गया। परिजन आनन-फानन में इसको उठाकर उपचार के लिए कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आये। यहां पर डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक अपने पीछे पत्नी यशोदा, पुत्री खुशबू, पुत्र रामलखन व रामखिलावन को रोता बिलखता छोड़ गया है। मृतक के पास दो बीघे खेती योग्य जमीन है। इसी से वह परिवार का भरण पोषण करता था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker