विद्यार्थी परिषद ने परीक्षार्थियों का किया तिलक वंदन
हमीरपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर नगर इकाई के नगर सह मंत्री पियूष यादव की अगवाई में ’राजकीय बालिका इंटर कालेज’ में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए छात्र छात्राओं को तिलक लगा कर शुभकामनाएं दी। जिला संगठन मंत्री निर्भय प्रताप ने बताया की आज उत्तर प्रदेश में पेट की परीक्षा आयोजित है।
जिसमे हमारे हमीरपुर जनपद में विभिन्न जिले से छात्र छात्राएं परीक्षा देने के लिए आए है। जिसमे से कुछ परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावक आए हुए है, कुछ छात्र मित्रो के साथ आए है। हम सनातन संस्कृति को मानने वाले संगठन के कार्यकर्ता होने के नाते हमारा कर्तव्य बनता है कि आए हुए भाई बहनों की सफल परीक्षा के लिए प्रार्थना करे और उन्हें तिलक करके शुभकामनाएं प्रेषित करे।
नगर मंत्री आलोक श्रीवास व पियूष यादव ने बताया है कि विद्यार्थी परिषद छात्र हित में कार्य करने वाला छात्र संगठन है और आज यह परीक्षा देने आए हुए सभी भाई बहन कही न कही विद्यार्थी ही है।
उनकी चिंता करना हमारा ही कर्तव्य है और आज हम उसी कर्तव्य को निभा रहे है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सोशल मीडिया संयोजक अंकित चंदेल, नगर एसआंफडी सह संयोजक वीरू शर्मा, नगर सोशल मीडिया संयोजक विवेक राठौर, सह प्रियांशु कुमार, शिवम कर्णधार आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।