निःशुल्क नेत्र शिविर का हुआ आयोजन
हमीरपुर। संध्या वर्मा जिला उपाध्यक्ष अनु मोर्चा भाजपा/सभासद वार्ड 14 पत्नी डा. सुरेश कुमार कोरी के आवास शिविल सर्जन बंगला में विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हुआ। जिसमे सबसे पहले शिविल सर्जन बंगला में बाबूराम निषाद राज्य सभा सांसद, ब्रजकिशोर गुप्ता जिला अध्यक्ष भाजपा, गनेण यादव क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा, कुलदीप निषाद द्वारा बृक्षा रोपड़ किया गयाद्य।
उसके बाद नेत्र शिविर का फीता काट कर उद्धघाटन किया। उसके बाद सांसद व जिला अध्यक्ष ने मरीजो का हालचाल पूंछा। इस नेत्र शिविर में हमीरपुर मुख्यालय व आसपास के गांवों से और दूसरे जिलों से भी मरीज अपनी आँख दिखाने आये। जिसमे 285 मरीजो को देखा गया और इलाज किया गया। जिसमें 55 मरीजो को मोतियाबिंद निकला जिनको सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट ले जाया गया।
जिनका वहा फ्री आंपरेशन किया जायेगा और लेंस डाला जायेगा और शिविर में निःशुल्क दवा वितरित की गई और मोतियाबिंद के मरीजो को निःशुल्क चश्मा व दवा दिया जायेगा। इस शिविर का आयोजन संध्या वर्मा जिला उपाध्यक्ष भाजपा ने किया और मरीजो की जांच डा. सुरेश कुमार कोरी नेत्र चिकित्सक जिला अस्पताल हमीरपुर व चित्रकूट की टीम द्वारा किया गया।
इस नेत्र शिविर में शकुन्तला निषाद क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा, सिद्धार्थ पाठक आईटी प्रमुख, वेदप्रकाश आर्य नगर अध्यक्ष, राजेन्द सिंह गौर, शीमा वर्मा जिला मंत्री कुलदीप श्रीवास नगर महामंत्री आदि सभी भाजपा पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।