सत्येन्द्र अग्रवाल ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनओं की दी जानकारी
मुस्करा-हमीरपुर। आज जनपद हमीरपुर के विकासखंड मुस्करा के ग्राम पंचायत बांधुर बुजुर्ग के उच्च प्राथमिक विद्यालय मैं एक्शन एड यूनिसेफ द्वारा संचालित नई पहल शिक्षा परियोजना के तत्वधान में ग्राम प्रधानों एसएमसी सदस्यों अभिभावकों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अमीरुद्दीन की अध्यक्षता में किया गया नई पहल शिक्षा परियोजना के जिला समन्वयक अशोक कुमार ने पर योजना के उद्देश्य एवं आउट ऑफ स्कूली बच्चों तथा ड्रॉपआउट स्कूली बच्चों एवं दिव्यांग बच्चों के सत प्रतिशत नामांकन एवं बच्चों के परिवार में एक मां विधवा पेंशन दादा दादी नाना नानी को वृद्धा पेंशन सुमंगला योजना कस्तूरबा गांधी योजना मुद्रा योजना बीओसीडब्ल्यू बाल श्रमिक विद्या धन योजना आदि योजनाओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित एसएमसी अध्यक्ष रामेश्वर दयाल ने कहा की बच्चों को शत प्रतिशत नामांकन कराया जाएगा।
ग्राम प्रधान अमीद्दीन ने कहा की एक्शन एड यूनिसेफ द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य में मेरी ग्राम पंचायत में कोई भी ड्रॉपआउट तथा आउट ऑफ स्कूली बच्चा नहीं रहेगा तथा सामाजिक सुरक्षा योजना से कोई भी पात्र वंचित परिवार नहीं रहेगा। इस मौके पर सहायक जिला समन्वयक सत्येंद्र कुमार अग्रवाल ने श्रम विभाग एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा बांधुर खुर्द के ग्राम प्रधान अशोक कुमार श्रीवास एवं छेड़ी बसायक के ग्राम प्रधान कमलेश कुमार एवं एसएमसी सदस्य अभिभावक आदि मौजूद रहे शिक्षा प्रेरक जय किशन वर्मा ने सभी का आभार और धन्यवाद किया।