शांतिभंग में चालान
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के चकोठी गांव निवासी संतोष कुमार पुत्र मोतीलाल, राजेश कुमार पुत्र तुलसीराम व कंडोर गांव निवासी पुत्तू, अशोक, रमेश पुत्रगण कलकइंया को थानपुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी का चालान किया गया है।