आम्रपाली समूह के परेशान घर खरीदारों के लिए अच्छी खबर,11 हजार लोगों को मिलेंगे फ्लैट

पीठ ने वेंकटरमणि से कहा कि यह एक महत्वपूर्ण चरण है कि कुल 38,000 से अधिक फ्लैट में से 11,000 से अधिक इकाइयों को खरीदारों को सौंपा जा रहा है।

दिल्लीः उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को बताया कि दो से तीन महीने में 11,858 फ्लैट को उनके खरीदारों को सौंप दिया जाएगा। इनमें से 5428 फ्लैट अक्तूबर में ही खरीदारों को सौंप दिए जाएंगे।]

मुख्य न्यायाधीश यू.यू. ललित और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की पीठ को अदालत के रिसीवर वरिष्ठ अधिवक्ता आर. वेंकटरमणि ने सूचित किया कि आगामी त्योहारी सीजन में एनबीसीसी द्वारा पूरे किए गए 5428 फ्लैट को बिजली और पानी के कनेक्शन के साथ घर खरीदारों को दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘शेष 6430 पूर्ण फ्लैटों में बिजली और पानी के कनेक्शन देने में कुछ समस्याएं हैं। इसका समाधान होने और उन्हें पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद इन इकाइयों को अगले दो से तीन महीनों में घर खरीदारों को सौंप दिया जाएगा।’

अंकिता मर्डर केस : सीएम धामी ने अपनाया योगी मॉडल, आरोपी के रिसोर्ट पर चला बुलडोज़र

पीठ ने वेंकटरमणि से कहा कि यह एक महत्वपूर्ण चरण है कि कुल 38,000 से अधिक फ्लैट में से 11,000 से अधिक इकाइयों को खरीदारों को सौंपा जा रहा है। अदालत ने सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि फ्लैटों के पूरा भुगतान प्राप्ति के बाद ही घर खरीदारों को सौंपे जाएं। उन्होंने आगे फंड का ब्यौरा देते हुए कहा कि फोरेंसिक ऑडिटर्स ने घर खरीदारों से वसूल की जाने वाली राशि के रूप में 3870.38 करोड़ रुपये का आंकड़ा दिया है। लेकिन क्रॉस-चेकिंग के बाद उन्होंने पाया है कि राशि 3014 करोड़ रुपये ही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker