लद्दाख की खूबसूरत वादियों का उठाएं मजा
लद्दाख लुभावने नजारे, क्रिस्टल आसमान, सबसे ऊंचे पर्वत, रोमांचकारी साहसिक गतिविधियों, बौद्ध मठों और त्योहारों के लिए सबसे फेमस है। लेह-लद्दाख घूमने की प्लानिंग करने वालों के लिए IRCTC एक स्पेशल पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के तहत आप लेह, नुब्रा, पैंगॉन्ग समेत कई शानदार जगहों की यात्रा कर सकते हैं। इस पैकेज की कीमत भी काफी कम रखी गई है।
पैकेज डिटेल्स
इस पैकेज का नाम डिस्कवर लद्दाख विद आईआरसीटीसी है। इस ट्रिप में नुब्रा, लेह, शाम वैली, पैंगॉन्ग, टुरटुक घूमाई जाएगी। ट्रिप में टोटल सीट सिर्फ 30 हैं, जिसमें ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट है। पैकेज में थ्री स्टार होटल मिला जाएगा।
कब और कहां से शुरू होगा ट्रैवल
ये ट्रिप इसी महीने जाने वाला है। ट्रिप की अगली तारीक 24 सितंबर और 26 सितंबर है। ये दिल्ली से ही शुरू हो रहे हैं।
कहां से ले सकते है फ्लाइट
टूर का बोर्डिंग पॉइंट दिल्ली है। ट्रिप 6 रात और 7 दिन का है। इस पैकेज में फ्लाइट, कैब, होटल, खाना और इंश्योरेंस सब कुछ है।
टूर की कीमत
आप अपने मुताबिक इस पैकेज को चुन सकते हैं। कम्फर्ट के पैकेज की बताएं तो सिंगल ऑक्युपेसी 38,900 रुपये में है। डबल ऑक्युपेसी 33,700 और ट्रिपल ऑक्युपेसी 32,960 रुपये में है। इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चे के लिए कीमत 27, 650 रुपये है। वहीं 2 से 11 साल के बच्चे के लिए 14,050 रुपये है।