योगी की राह पर सोरेन सरकार, धर्म छिपा शादी और गैंगरेप के आरोपी का तोड़ा मकान

बोकारो : नाम बदलकर शादी और युवती से गैंगरेप करने के आरोपी आरजू मल्लिक के अवैध मकान को बुलडोजर चलाकर मंगलवार को ध्वस्त कर दिया गया। बीएसएल व पुलिस अनुशंसा पर एसडीओ कोर्ट ने यह आदेश दिया। बोकारो पुलिस ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तर्ज पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

बोकारो पुलिस के रिकॉर्ड में जमुई मूल के आरजू मल्लिक को संगीन अपराधी की श्रेणी में रखा गया है, जो बीएसएल की जमीन पर कब्जा कर आलीशान घर बनाया था। वह यहां से अपराध का संचालन करता था। बोकारो रेलवे, गुड्स साइड व जिले के अन्य हिस्सों को प्रभावित कर रहा था। वह आर्थिक अपराध में वर्चस्व के लिए गैंगवार में वीरेंद्र सिंह व रामू सिंह दोहरे हत्याकांड में आरोपी रह चुका है। 

दिव्यांग पेंशनरों को अब नहीं मिलेगा पेंशन का लाभ! यह है वजह

प्रेमजाल में फंसाने के बाद दोस्तों को सौंपा 
बोकारो की ही रहने वाली एक युवती का आरोप है कि 2021 में आरजू मल्लिक ने पहले नाम बदल कर उससे दोस्ती की थी। फिर प्रेम जाल में फंसा के बाद एक भाड़े के मकान में उसे अपने साथ ले गया। वहां उसने उससे धोखे से शादी कर ली। शादी के बाद उसने उसके साथ संबंध भी बनाया। इस क्रम में आरोपी ने उक्त युवती को ब्लैकमेल करने की नीयत से वीडियो भी बना लिया। जब युवती को पता चला कि आरजू मल्लिक दूसरे धर्म का है, तो उसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। फिर आरजू ने अपनी हवस पूरी करने के बाद उसे अपने दोस्तों को सौंप दिया। उसके दोस्तों ने भी उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता ने बोकारो के महिला थाने में केस दर्ज कराया था।

आरोपी आरजू मल्लिक का रहा है आपराधिक इतिहास
आरोपी आरजू मल्लिक का आपराधिक इतिहास रहा है। पहचान छुपाकर शादी करने के बाद को-ऑपरेटिव कॉलोनी के फ्लैट में गैंगरेप के फरार आरोपी आरजू मल्लिक के अवैध घर को बुलडोजर चलाकर मंगलवार को ध्वस्त कर दिया गया। एसडीओ कोर्ट से मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त कर बीएसएल की जमीन पर बने अवैध मकान को ध्वस्त करने का आदेश दिया।

कड़ी सुरक्षा में ऐक्शन
आदेश के आलोक में मंगलवार की सुबह माराफारी के आजादनगर के सिवनडीह स्थित अवैध आलीशान घर पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया। आपराधिक इतिहास को देखते हुए अनहोनी की आशंका पर माराफारी पुलिस के अलावा बालीडीह एवं सिटी पुलिस को भी मौके पर तैनात किया गया। मजिस्ट्रेट की निगरानी में माराफारी, बालिडीह व सिटी पुलिस ने बुलडोजर के जरिए आलीशान घर को ध्वस्त कर दिया। इस बाबत एसपी चंदन झा ने बताया कि ऐसे कई अपराधी हैं, जो जिला प्रशासन व बीएसएल की जमीन पर अवैध कब्जा कर रह रहे हैं। यहां से वे आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर बोकारो को लगातार अशांत करने की कोशिश में लगे रहते हैं। बीएसएल के खाली आवास में भी अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है। ऐसे अपराधियों के खिलाफ आने वाले समय में और भी जोरदार तरीके से कार्रवाई होगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker