मेडिकल स्टोर में धड़ल्ले से बिक रही है सरकारी दवाएं,विरोध पर संचालक ने की अभद्रता
भरुआ सुमेरपुर । कस्बे के एक मेडिकल स्टोर में धड़ल्ले के साथ सरकारी दवाओं को बेचा जा रहा है ग्राहक के विरोध करने पर मेडिकल स्टोर संचालक ने ग्राहक के साथ जमकर अभद्रता की और धमकी देकर मेडिकल स्टोर से भगा दिया।
कस्बे के गैस एजेंसी मार्ग निवासी रामखिलावन यादव ने बताया कि वह अनपढ़ है 3 दिन पूर्व कस्बे के एक मेडिकल स्टोर से एक टियूब खरीद कर ले गया था। घर पहुंचकर अन्य परिजनों ने टियूब देखकर बताया कि यह सरकारी सरकारी सप्लाई की दवा है जब उसने वापस आकर यह बात मेडिकल स्टोर संचालक को बताई तो वह आग बबूला हो गया और अनाप शनाप बकने लगा जिससे मौके पर भीड़ लग गयी। अन्य लोगों ने भी बताया कि यह सरकारी अस्पताल में मिलने वाली निशुल्क दवा है रामखिलावन का आरोप है कि मेडिकल स्टोर संचालक का एक परिजन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है शायद वही दवाओं को यहां लाकर बिकवा रहा है।
भरुआ : बीमारी से तंग आकर महिला ने ट्रेन से कटकर दी जान
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर महेश चंद्रा ने बताया कि सरकारी दवाएं मेडिकल स्टोर में बिकने की सूचना नहीं है फिर भी वह ड्रग इंस्पेक्टर को भेजकर जांच करवा रहे हैं।