गैंगस्टर की संपत्ति को प्रशासन ने किया सीज, दरवाजे पर लगायी नोटिस
भरुआ सुमेरपुर। नवीन यादव गैंग के सदस्य अश्वनी यादव की संपत्ति को मंगलवार को प्रशासन ने गांव पहुंचकर सीज कर दिया साथ ही अदालत के बगैर आदेश ताला न खोला जाए इस आशय का नोटिस मकान के दरवाजे पर चस्पा किया गया है।
मेडिकल स्टोर में धड़ल्ले से बिक रही है सरकारी दवाएं,विरोध पर संचालक ने की अभद्रता
क्षेत्र के पलरा गांव का निवासी नवीन यादव गैंगस्टर में आरोपित है इस गैंग के सदस्य अश्वनी यादव के मकान को मजिस्ट्रेट एवं पुलिस ने गांव पहुंचकर सीज किया है घर बाहर एक नोटिस चस्पा किया गया है कि बगैर अदालत के आदेश के इस ताले को नहीं खोला जाएगा अगर ऐसा किया गया तो कानूनी कार्यवाही होगी इस कार्यवाही के मौके पर प्रभारी तहसीलदार राधेश्याम सिंह के साथ थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा प्रशासन की इस कार्रवाई से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।