‘इंस्पायर अवार्ड’ के लिए सिवान की बेटी का हुआ चयन, पढ़ें प्रज्ञा की सफलता की कहानी
सिवान : कहते हैं न आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है. इस बात को साबित किया है सिवान की प्रज्ञा ने. प्रज्ञा कुमारी का चयन इंस्पायर अवार्ड दिल्ली के लिए हुआ है. जिसको लेकर उनके परिजनों में काफी खुशी है. प्रज्ञा कुमारी मूल रूप से सीवान के जीरादेई प्रखंड के जामापुर पंचायत की रहने वाली हैं. उसके पिता एक सरकारी शिक्षक हैं. प्रज्ञा कुमारी के द्वारा 14 वर्ष के उम्र में ही कैप ओपनर का अविष्कार किया गया था. जिसके पश्चात उनका चयन इंस्पायर अवार्ड दिल्ली के लिए हुआ.
प्रज्ञा दिल्ली के लिए रवाना हो गयी. जहां इंस्पायर वार्ड द्वारा आयोजित समारोह में भाग लेंगी. आयोजित समारोह में प्रज्ञा कुमारी के अलावा इंस्पायर अवार्ड में चयनित अन्य छात्र भी शामिल होंगे. प्रज्ञा को इंस्पायर अवार्ड दिल्ली के द्वारा एक लाख का इनाम दिया जाएगा. साथी ही पढ़ाई की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
14 साल की उम्र में किया आविष्कार
प्रज्ञा एक दिन दवा की बोतल का ढक्कन खोलने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान दवा का बोतल का ढक्कन तेजी से घूम गया, ढक्कन के तेजी से घूमने की वजह से बोतल जमीन पर गिर गया और ढक्कन टेढ़ा हो गया. साथ ही प्रज्ञा के हाथ में मोच आ गई. हाथ में मोच आने से दर्द होने लगा जिससे वह रोने लगी. हालांकि उसने हार नहीं मानी. उसे विचार आया कि क्यों ना मैं ढक्कन खोलने का कोई औजार बनाऊ. जिससे ढक्कन भी टेढ़ा ना हो, बॉटल भी खुल जाए और हाथ में भी झटका ना लगे. इसके बाद वह सीमित संसाधनों के बदौलत बोतल के ढक्कन को खोलने के लिए संसाधनों का जुगाड़ करने लगी. कड़ी मशक्कत व मेहनत के बदौलत एक महीने में कैप ओपनर बनकर तैयार हुआ. उसमें अलग-अलग ढक्कन के आकार के ढाचा वाला कैप ओपनर बनाया.
2500 करोड़ की ड्रग्स बरामदगी मामले में मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का मालिक अरेस्ट
कैप ओपनर का फायदा
प्रज्ञा कुमारी ने बताया कि हम लोग अक्सर बोतल के ढक्कन को हाथ से या चाकू से रेतकर खोलते हैं. जिससे हाथ कटने का एवं बोतल का ढक्कन का खराब होने का डर बना रहता है. कभी-कभी हाथ में झटका भी लग जाता है. इन्हीं सब के बचाव के लिए हाथ में किसी प्रकार की दिक्कत ना आए और बोतल का ढक्कन भी खराब ना हो, इसलिए एक कैप ओपनर को बनाया है. इस कैप ओपनर में अलग-अलग ढक्कन के आकार का ढांचा है जिसमें बोतल के ढक्कन को फंसा कर हैंडल में लगी नुकील चीज को टाइट कर दिया जाता है. साथ ही ढक्कन के चारों ओर घुमा दिया जाता है. जिससे ढक्कन के लॉक टूट जाता हैं तथा ढक्कन आसानी से खुल जाता है.
मध्यवर्गीय परिवार से आती है प्रज्ञा
सिवान जिले के जीरादेई प्रखंड के जामापुर पंचायत के रुइया गांव की रहने वाली 14 वर्षीय प्रज्ञा कुमारी के पिता राजीव कुमार सिंह एक सरकारी शिक्षक हैं, जो राजकीय मध्य विद्यालय जमापुर उर्दू में कार्यरत है. वहीं माता ग्रहणी है. प्रज्ञा का प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा जामापुर सरकारी विद्यालय से ही हुआ है. वह अपने पिता के विद्यालय में ही पहली कक्षा से पढ़ते आ रही है. वर्तमान में 8वीं कक्षा की छात्रा है. वह मध्यवर्गीय परिवार से है.
साइंटिस्ट बनने की चाहत
जीरादेई बीआरसी कार्यालय के पूर्व बीआरपी व शिक्षक प्रेम किशोर पांडेय ने बताया कि प्रज्ञा मेघावी एवं होनहार छात्रा है. वह शुरू से ही पढ़ने में तेज तरार है. उसे साइंटिस्ट बनने की इच्छा है. वह 14 वर्ष की उम्र में ही कैप ओपनर का आविष्कार किया जो हम सब के लिए हर्ष की बात है. उसे सरकारी मदद मिलता है तो वह साइंटिस्ट बन सीवान सहित भारत का नाम रोशन करेगी.
जानिए क्या है इंस्पायर अवार्ड
इंस्पायर अवार्ड भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है. इसे इनोवेशन इन साइंस परस्यूट फॉर इंस्पायर्ड रिसर्च'(इंस्पायर) कहा जाता है. यह योजना विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी),भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है. INSPIRE अवार्ड्स -MANAK (मिलियन माइंड्स ऑगमेंटिंग नेशनल एस्पिरेशंस एंड नॉलेज), DST द्वारा नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन – इंडिया (NIF), DST की एक स्वायत्त संस्था के साथ निष्पादित किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य 10-15 वर्ष के आयु वर्ग के छात्रों को प्रेरित करना और अध्ययन करना है.