74वें एमी अवॉर्ड्स में सक्सेशन को बेस्ट वेब ड्रामा सीरीज व स्क्विड गेम के ली जुंग जे को चुना गया बेस्ट एक्टर

Emmy Awards 2022 : 74वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स का भव्य आयोजन अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर में स्थित माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में किया गया. अवॉर्ड सेरेमनी को लाइव अमेरिका के एनबीसी और पीकॉक टीवी पर देखा गया. वहीं इंडिया में इसका प्रसारण सुबह साढ़े 5 बजे से शुरू हुआ. एमी अवॉर्ड्स समारोह में सर्वश्रेष्ठ टीवी शोज और साथ ही कलाकारों को भी पुरस्कार दिए जाते हैं. एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन लिस्ट में ड्रामा सीरीज Succession 25 अलग-अगल कैटेगरी में शामिल हुआ था और अब Succession को बेस्ट ड्रामा सीरीज एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

जुलाई में नॉमिनेशन की हुई थी घोषणा
74वें एमी अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन की घोषणा 12 जुलाई को हुई थी. ड्रामा सीरीज ‘सक्सेशन’ को सबसे ज्यादा 25 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. कोरियन ड्रामा ‘स्क्विड गेम‘ को 13 नॉमिनेशन मिले हैं.

नेशनल सिनेमा डे की तारीख हुई में बदलाव, 16 नहीं 23 सितंबर को 75 रुपए में मिलेंगे टिकट

इन सितारों ने प्रेजेंट किए अवॉर्ड्स
रेजिनाहॉल, मौली शेनन, वैनेसा बायर, एंजेला बैसेट, एरियाना डी बोस, टैरोन एगर्टन एमी अवॉर्ड्स शाम के प्रेजेंटर रहें.

यूफोरिया एक्ट्रेस जेंडया ने किया सबका शुक्रिया
जेंडया को यूफोरिया सीरीज के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का एमी अवॉर्ड मिला. अवॉर्ड लेते हुए उसने कहा,  हर किसी का धन्यवाद. मैं बस हर किसी का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने अपनी कहानी मेरे साथ शेयर की. मैं बहुत शुक्रगुजार हूं जिन्होंने भी रुए के किरदार से प्यार किया और उसे स्वीकार किया.

विनर्स की लिस्ट

बेस्ट एक्टर: लिमिटेड सीरीज और टीवी मूवी- Michael Keaton-Dopesick
सपोर्टिंग एक्ट्रेस: कॉमेडी-Sheryl Lee Ralph-Abbott Elementary
सपोर्टिंग एक्टर: कॉमेडी-Brett Goldstein-Ted Lasso
सपोर्टिंग एक्ट्रेस: ड्रामा-Julia Garner-Ozark
सपोर्टिंग एक्टर: ड्रामा-Matthew Macfadyen-Succession
सपोर्टिंग एक्ट्रेस: लिमिटेड सीरीज/मूवी -Jennifer Coolidge-The White Lotus
सपोर्टिंग एक्टर: लिमिटेड सीरीज/मूवी -Murray Bartlett-The White Lotus
वैरायटी टॉक सीरीज -Last Week Tonight With John Oliver
वैरायटी स्केच सीरीज-“Saturday Night Live”
डॉक्यूमेंट्री/नॉन फिक्शन सीरीज-“The Beatles: Get Back” (Disney+)
डॉक्यूमेंट्री/नॉन फिक्शन स्पेशल-“George Carlin American Dream” (HBO)
आउटस्टैंडिंग राइटिंग फॉर अ वैरायटी सीरीज-“Last Week Tonight With John Oliver” (HBO)
आउटस्टैंडिंग राइटिंग स्पेशल, प्री रिकॉर्डेड-“Adele One Night Only” (CBS)
आउटस्टैंडिंग वैरायटी स्पेशल -“The Super Bowl LVI Halftime Show” (NBC)

बेस्ट ड्रामा सीरीज

बेटर कॉल साउल
यूफोरिया
ओजार्क
सेवरेंस
स्क्विड गेम
स्ट्रेंजर थिंग्स
सक्सेशन- विजेता
येलोजैकेट्स

ड्रामा सीरीज के बेस्ट एक्टर

ब्रिएन कॉक्स (सक्सेशन)
ली जुंग जे (स्किवड गेम)- विजेता
बॉब ओडेवक्रिक (बेटर कॉल सॉल)
एड्म स्कॉट (सेवरेंस)
जेर्मी स्ट्रॉन्ग (सक्सेशन)

ड्रामा सीरीज की बेस्ट एक्ट्रेस

जोडी कॉमर (किलिंग ईव)
लौरा लाइनर (ओजार्क)
जेंडया (यूफोरिया)- विजेता
मेलानी लिंस्की (यलो जैकेट्स)
सैंड्रा ऑइल (किलिंग इव)
रीज विदरस्पून (द मॉर्निंग शोइंग)

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker