कुल्हाड़ी के साथ युवक का वीडियो वायरल
पैलानी/बांदा। सोशल मीडिया में एक युवक का गाली गलौज करते हुए कुल्हाड़ी लेकर वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसे ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर ट्विटर में डाल दिया था जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जसपुरा थाना प्रभारी को निर्देश दिया था जिस पर थाना प्रभारी ने मौके पर जाकर वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की जिस पर पता चला कि गाली गलौज देने वाला आरोपी राम विकास पुत्र राम सिंह उम्र लगभग 35 साल निवासी रायपुरा थाना जसपुरा का था जो शराब के नशे में गाली गलौज कर रहा था तभी जिसका वीडियो बनाकर गांव के ही ग्रामीणों ने वायरल कर दिया था।
जब पूरे मामले की जानकारी जसपुरा थाना प्रभारी राजेश नारायण से ली गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस को आरोपी पकड़ने के लिए भेजा गया है जिसे पकड़ कर गाली गलौज तथा शांति भंग की कार्यवाही की जाएगी। जिसका 151 के तहत चालान किया जाएगा और इसके पूर्व भी आरोपी ग्रामीणों के ऊपर जानलेवा हमला कर चुका है जिसका 307 का मुकदमा दर्ज है आरोपी को मानसिक रूप पागल बताया जा रहा है।