कुरारा कस्बावासियों को अगले माह से मिलेगी एटीएम की सुविधा, लोगो में खुशी की लहर
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा कस्बे में बनी बैंकों के उपभोक्ताओं को अब तक किसी भी बैंक के एटीएम की सुविधा नही मिल पा रही थी। जिसकी मांग समय समय पर उपभोक्ता करते आ रहे थे।
उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए अगले माह से इंडियन बैंक उपभोक्ताओं को एटीएम की सुविधा देने जा रहा है। इंडियन बैंक शाखा कुरारा के शाखा प्रबंधक लोकेश पाठक ने बताया कि कुरारा शाखा की बिल्डिंग की मरम्मत व सुंदरीकरण का काम चल रहा है।
जो अगले माह तक पूरा हो जाएगा उसी में जल्द ही इंडियन बैंक उपभोक्ताओं को एटीएम की सुविधा भी देगी। कस्बा सहित क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अभी कस्बे से 4 किलोमीटर दूर एटीएम सुविधा के लिए एसबीआई बैंक झलोखर गांव जाना पड़ता था।