शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

हमीरपुर। नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर मे शिक्षक सम्मान समारोह के सुअवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहे। वे भारतीय सांस्कृतिक के संवाहक प्रख्यात शिक्षा विद् महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक थे।
उनके इन्ही गुणों के कारण सन् 1954 मे भारत सरकार ने उन्हे सर्वाेच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था। इस अवसर पर उन्होने टीचर शब्द की विस्तृत व्याख्या करते हुए शिष्यों और गुरुओ मे समन्वय स्थापित करने का सन्देश दिया।
इसलिये डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन (05 सितम्बर) भारत मे शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के सर्वव्यवस्था प्रमुख कमलकान्त मिश्र एवं आचार्य रमेश शुक्ल, अरुण कुमार मिश्र, अरविन्द पटैरिया आदि ने राधाकृष्णन के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओ ने रोली और तिलक के साथ सभी गुरुजनों का सम्मान किया तथा शिक्षक दिवस के सुअवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष प्रेम नारायन पुरवार/प्रधानाचार्य ने समस्त स्टाफ को उपहार देकर सम्मानित किया।
सभी शिक्षको को शिक्षक दिवस की शुभकामनायें दी। सरस्वती वन्दना एवं कार्यक्रम का विधिवत् संचालन संगीताचार्य ज्ञानेश जड़िया ने किया। आभार ज्ञापन कार्यक्रम प्रमुख आचार्य बलराम सिंह ने किया। अन्त में वन्दे मातरम् के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य वेदप्रकाश शुक्ल ने दी।