आल्हा गायन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा कस्बा निवासी समाजसेवी शिवनारायण तिवारी के आवास पर हो रहे उन्नीसवें सत्रह दिवसीय महासाधना महोत्सव में कार्यक्रम के तीसरे दिन आल्हा गायन का कार्यक्रम होता रहा। वही कस्बा सहित आसपास के गांवो के लोग भी मौजूद रहे।
कुरारा कस्बा में प्रतिवर्ष समाजसेवी तिवारी द्वारा अपने निज निवास में सत्रह दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमे सत्रह दिनों तक कई तरह के कार्यक्रम सम्पन्न होते हैं।
एक सितम्बर से चार सितंबर तक आल्हा गायन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। जिसमें बुंदेलखंड सहित अन्य जनपदों के आल्हा गायको ने बीर रस काव्य का वर्णन किया।
आज भी गांवो में आल्हा गायन के श्रोता है। चार दिवसीय आल्हा कार्यक्रम को सुनने के लिए कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि सत्रह दिन तक कार्यक्रम होंगे। जिसमे 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह व बुजुर्ग सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन दोपहर 1 बजे से 6 बजे तक सम्पन्न होगा।