पुलिस कर्मी ने घायल को चारपाई पर लादकर पहुंचाया अस्पताल
बांदा। मंगलवार को थाना तिन्दवारी क्षेत्र में तैनात पीआरवी 0823 को लोहरी गांव में दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली थी। जिस पर त्वरित पुलिस सहायता के लिए सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पीआरवी मौके पर पहुंची तो पाया कि दो पक्षों में मारपीट से एक व्यक्ति घायल हो गया है जिसे इलाज की तुरंत आवश्यकता है ।
चूंकि गांव का रास्ता सकंरा था इसलिए पीआरवी वाहन लगभग 700 मीटर दूर खड़ा था । पीआरवी कर्मचारी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए घायल को चारपाई में लादकर पैदल ही निकल पड़े और 700 मीटर दूर खड़े वाहन में बैठाकर इलाज हेतु सीएचसी तिन्दवारी ले गये जहां घायल का इलाज चल रहा है और वह स्वस्थ है । पीआरवी कर्मचारियों द्वारा घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई जहां आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है ।