गंगा-यमुना ने दिखाया रौद्र रूप, बाढ़ में फंसे लोग, NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में गंगा और यमुना के जलस्तर बढ़ने के बाद बाढ़ (Prayagraj Flood) का कहर कई इलाकों में बरपा हुआ है. गंगा-यमुना के रौद्र रूप से तटवर्ती इलाकों में लोग बाढ़ के पानी में फंस गए हैं. इस वक्त एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, ताकि बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सके.
बृजेश तिवारी के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी रहेगा. दरअसल जिन इलाकों में जरूरत पड़ेगी एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंचेगी और लोगों को सुरक्षित निकालकर शेल्टर होम पहुंचाएगी.
शनिवार को जिला प्रशासन के द्वारा प्रयाजराज के छोटा बघाड़ा इलाके में लोगों को राहत सामग्री बांटी गई. इसके साथ ही एनडीआरएफ की टीम के द्वारा लोगों को रेस्क्यू कर शेल्टर होम भी पहुंचाया गया. बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो अपना घर छोड़कर जाने को तैयार नहीं है और अपने घर की दूसरी मंजिल पर रहने को मजबूर हैं, जिन्हें जिला प्रशासन के द्वारा राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. साथ ही साथ एनडीआरएफ की टीम पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चला रही है.
प्रयागराज के छोटा बघाड़ा इलाके में जिला अधिकारी के साथ स्थानीय विधायक हर्षवर्धन बाजपाई भी थे, जिन्होंने राहत सामग्री लोगों को बांटी है.
फिलहाल बाढ़ की स्थिति यह है कि लोगों के मकानों के प्रथम तल बाढ़ के पानी में जलमग्न हो जाने के बाद लोग अपनी छतों पर मौजूद हैं. लोग यही दुआ कर रहे हैं कि जल्द से जल्द गंगा-यमुना नदी का जलस्तर कम हो जाए और उनका जीवन पटरी पर लौट आए.