सात्विक-चिराग का गोल्ड का सपना टूटा, ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ा संतोष
दिल्ली. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हार गई. इस भारतीय जोड़ी को आरोन चिया और सोह वूई यिक की छठी वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी को 20-22, 21-18, 21-16 से हराया. इसके साथ ही चिराग-सात्विक का गोल्ड का सपना टूट गया. इस भारतीय जोड़ी को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में इस बार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने बेहद निराश किया. सिर्फ सात्विक-चिराग की जोड़ी पदक जीतने में सफल रही. सात्विक-चिराग की हार के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का अभियान समाप्त हो गया.
यह सात्विक और चिराग की मलेशियाई जोड़ी के हाथों लगातार छठी हार है. इस महीने के शुरू में कॉमनवेल्थ गेम्स के मिक्स्ड टीम फाइनल में भी उन्हें इस जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बावजूद भारतीय जोड़ी ने विश्व चैंपियनशिप में प्रभावशाली प्रदर्शन किया और भारत का एक पदक सुनिश्चित किया. भारत ने 2011 के बाद इस प्रतियोगिता में हमेशा पदक जीता है. यह भारत का विश्व चैंपियनशिप में युगल में दूसरा पदक है. इससे पहले ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने 2011 में महिला युगल में कांस्य पदक जीता था.
भारत का यह विश्व चैंपियनशिप में कुल मिलाकर 13वां पदक है. पीवी सिंधु ने 2019 में स्वर्ण पदक सहित इस प्रतियोगिता में कुल पांच पदक जीते हैं जबकि साइना नेहवाल ने एक रजत और एक कांस्य पदक हासिल किया है. इनके अलावा किदांबी श्रीकांत ने रजत, लक्ष्य सेन, बी साई प्रणीत और प्रकाश पादुकोण ने कांस्य पदक जीते हैं.
बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को मिले पदक
खिलाड़ी पदक इवेंट साल
पीवी सिंधु गोल्ड वुमेंस सिंगल्स 2019
साइना नेहवाल सिल्वर वुमेंस सिंगल्स 2015
पीवी सिंधु सिल्वर वुमेंस सिंगल्स 2018
पीवी सिंधु सिल्वर वुमेंस सिंगल्स 2017
किंदाबी श्रीकांत सिल्वर मेन्स सिंगल्स 2021
प्रकाश पादुकोण ब्रॉन्ज मेन्स सिंगल्स 1983
पीवी सिंधु ब्रॉन्ज वुमेन्स सिंगल्स 2013
पीवी सिंधु ब्रॉन्ज वुमेन्स सिंगल्स 2014
साइना नेहवाल ब्रॉन्ज वुमेन्स सिंगल्स 2017
साईं प्रणीत ब्रॉन्ज मेन्स सिंगल्स 2019
लक्ष्य सेन ब्रॉन्ज मेन्स सिंगल्स 2021
ज्वाला गट्टा-अश्विनी पोन्नपा वुमेंस डबल्स ब्रॉन्ज 2011