रपटा में बाढ़ का पानी भर जाने से पारा से कंडोर मार्ग का आवागमन ठप
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा विकास खंड क्षेत्र के पारा से कंडोर जाने वाले रास्ते में रपटा में बेतवा नदी के बाढ़ का पानी भर जाने से दोनो गांव का आवागमन ठप हो गया है। ग्रामीण अतिआवश्यक कार्याे के लिए जान जोखिम में डालकर निकल रहे है। वही बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण देर शाम मौके पर जाकर एडीएम ने किया।
कुरारा क्षेत्र के पारा गांव से कंडोर गांव के जाने वाले सम्पर्क मार्ग में नाला के ऊपर रपटा बना हुआ है। इस रपटा से कंडोर गांव के लोग पारा व कुरारा आते जाते हैं।
बेतवा नदी में बांध से छोड़े गए पानी से रपटा में तीन दिन से पानी भर गया है। पानी अधिक आने से रपटा से आवागमन बाधित हो गया है।
वही ग्रामीण मोहन सिंह, मोनू मिश्रा, रामजी द्विवेदी, भूप सिंह, आदि ने बताया कि गांव की स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प है। मौसमी बीमारियों का दौर चल रहा है। तमाम घरों में लोग बीमार पड़े हुए है।
तो उनके परिजनों को मजबूरीवस जान जोखिम में डाल कुरारा जाकर दवा आदि का इंतजाम करना पड़ रहा है। बीती शाम एडीएम ने मौके पर जाकर बाढ़ का निरीक्षण किया।