पति पत्नी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व मारपीट करने का मुकदमा दर्ज
कुरारा-हमीरपुर। कस्बा कुरारा के वार्ड दो में देवस्थान के रास्ते में सफाई करते समय नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा सहित मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है।
कुरारा कस्बे के वार्ड दो में हरदौल लाला स्थान के लिए जाने वाले रास्ते में नगर पंचायत के कर्मचारी सफाई करने गए थे। जिनके साथ मोहल्ले के मनीष व उसकी पत्नी रानी ने अभद्रता की थी।
तथा उनके साथ मारपीट कर काम नहीं करने दिया था। इसकी शिकायत सफाई कर्मचारियों द्वारा थाने में की गई थी। आज पुलिस ने पति पत्नी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है।