नगरीय निकायों से संबंधित समस्याओं के लिए कंट्रोल रूम नंबर पर करें संपर्क
हमीरपुर। डिप्टी कलेक्टर राजेश कुमार मिश्रा ने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए लोगों को बताया कि संचारी रोगों के रोकथाम हेतु एवं नगरीय निकायों की अन्य समस्याओं यथा फांगिंग, एंटीलार्वा छिड़काव, साफ सफाई, जलभराव तथा अन्य समस्याओं/शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
नगरीय निकायों में स्थापित कन्ट्रोल रूम में शिफ्ट वार कर्मचारियों की डिूयटी लगाई गई है। जिनके नम्बरों में सम्पर्क किया जा सकता है। कंट्रोल रूम के नंबर पर अथवा कंट्रोल रूम में लगे संबंधित कर्मचारियों के मोबाइल नंबर पर समस्या/शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। समस्या प्राप्त होने पर उसका तत्काल निराकरण किया जाएगा।