उद्योग व व्यापार बंधुओं के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
हमीरपुर। जिलाधिकारी डा. चंद्र भूषण की अध्यक्षता में व्यापार बंधुओं व उद्योग बन्धुओं की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। गत बैठक में लिए गए निर्णय के संबंध में अब तक कार्यवाही ना करने/अन्य विभागीय कार्यों मे लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका राठ के कर अधीक्षक जय कुमार का स्पष्टीकरण प्राप्त करने व वेतन रोकने के निर्देश दिए।
कहा कि उद्योग व व्यापार बन्धुओं की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारित किया जाए। इसमें कोई लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक का किसी भी दशा में प्रयोग ना किया जाए।
पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम तथा अन्य माध्यमों से व्यापारियों, दुकानदारों तथा आम लोगों को इस बारे में प्रोत्साहित किया जाए तथा इस पर प्रवर्तनीय कार्यवाही भी की जायें। उन्होंने कहा कि आवश्यक स्थलों पर मानक के अनुसार स्पीड ब्रेकर बनवाया जाए, अनावश्यक/मानक के विपरीत स्पीड ब्रेकर ना रखा जाए।
कहा कि चैराहों का सुंदरीकरण कराया जाए तथा चैराहों पर लगी महापुरुषों/महान विभूतियों से संबंधित मूर्तियों की साफ सफाई, पेंटिंग कराकर भव्य सुन्दरीकरण कराया जायें। उन्होंने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, चैराहों, सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु व्यापारी बन्धुओ से अपील की।
जिस पर व्यापारियों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अधिक से अधिक मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के आवाहन किया।उन्होंने कहा कि संचारी रोगों से बचाव हेतु नियमित रूप से फांगिंग/एंटीलारवा छिड़काव जारी रखा जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सुमेरपुर औद्योगिक क्षेत्र में जरूरी साइनेज लगाने का कार्य किया जाए तथा वहां पर अग्निशमन केंद्र स्थापित कराने/बनवाने हेतु प्रस्ताव भेजा जाए। औद्योगिक क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं तथा वहां की विद्युत लाइनों को उच्चीकरण कराया जाए।
औद्योगिक स्थलों पर सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त इंतजाम रखे जाएं। कहा कि फैक्ट्री एरिया में सड़कों के किनारे बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े न किए जाएं। वहां निर्धारित स्थल पर ही वाहन खड़े हो।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, डिप्टी कलेक्टर राजेश मिश्रा, अग्निशमन अधिकारी, अभिहित अधिकारी राम अवतार सिंह, उपायुक्त वाणिज्य कर जयसेन, एलडीएम जेके ढींगरा, अधिशासी अभियंता विद्युत सुमित कुमार व्यास, अन्य विभागों के अधिकारी, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि व उद्योग बन्धु मौजूद रहे।