1 स्कूटी पर 5 लोग सवार, पिता बोला, स्कूल की गाड़ी 600 रुपए लेती है, इतना पैसा नहीं दे सकता, खुद ही छोड़ आता हूं
उरई/जालौन,संवाददाता। जालौन में मासूम बच्चों की जिंदगी से अभिभावक खुद खिलवाड़ और यातायात का उल्लघंन करने में लगे हैं। यहां अभिभावक स्कूल से छुट्टी होने पर एक स्कूटी पर चार-चार बच्चों को बैठाकर उनकी जान जोखिम में डालते हुए फर्राटा भर रहे हैं।
ऐसा नजारा जालौन के कोंच नगर में देखने को मिला। कोंच नगर में दोपहर के वक्त एक स्कूल की छुट्टी होने पर गोविंद नाम अभिभावक बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंचा। जहां उसने एक ही स्कूटी पर 4 बच्चों को बैग सहित बैठा लिया।
गोविंद उनकी जान की परवाह किए बगैर ही भीड़भाड़ वाले इलाके में तेज रफ्तार फर्राटा भरता हुआ दिखाई दिया। इस नजारे को जब कैमरे में कैद किया गया तो स्कूटी चला रहे गोविंद ने रफ्तार और तेज कर दी। जिसमें वो एक जगह पर हादसे का शिकार होते होते बचा।
जब उससे पूछा गया कि बच्चों की जिंदगी से क्यों खिलवाड़ किया जा रहा तो वह हंसने लगा। रफ्तार तेज करते हुए गोविंद बोला कि स्कूल की गाड़ियां एक बच्चे का 600 रुपए ले रही हैं। इतना पैसा वो नहीं दे नहीं सकता है। इसलिए वो बच्चों को ऐसे ले जाता है।
बता दें, यातायात के प्रति सरकार लगातार लोगों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक कर रही है। जिससे सड़क हादसे कम हों। लोग अपनी जान सड़क हादसों में न गवाएं। इसके बावजूद भी अभिभावक इसका पालन नहीं कर रहे हैं। वह यातायात की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं।