दिल्ली: सोमवार को हल्की बारिश एवं गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना
दिल्लीःहल्की बारिश की संभावना।
दिल्ली के कुछ हिस्सों में रविवार को बारिश के बाद अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह जानकारी मौसम विभाग ने दी. मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके और पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में अच्छी बारिश हुई, जबकि शाहदरा और कुछ अन्य हिस्सों में बूंदाबांदी हुई. उसने कहा कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 89 से 61 फीसदी के बीच रही.
यह भी पढ़े : घर लौट रही युवती से गैंगरेप
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को आमतौर पर बादल छाये रहेंगे और हल्की बारिश एवं गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
बता दें कि आज सुबह की खबर सामने आई थी कि दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो-तीन दिन से जारी फुहारों का दौर अब रुकने के आसार है. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां रविवार से बारिश की संभावना कम हो जाएगी और इस कारण अगले दो-तीन दिन लोगों को उमस भरी परेशान कर सकती है.