चांदनी चौक और मजनूं का टीला को फूड हब बनाने का प्लान कर रही केजरीवाल सरकार

दिल्लीः स्वादिष्ट व्यंजनों की राजधानी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने शहर को स्वादिष्ट व्यंजनों की राजधानी के रूप में लोकप्रिय बनाने के लिए चांदनी चौक और मजनूं का टीला को ‘फूड हब’ (खाने-पीने का केन्द्र) बनाने का फैसला किया है.

केजरीवाल ने कहा कि चांदनी चौक और मजनूं का टीला को शहर को स्वादिष्ट व्यंजनों की राजधानी के तौर पर लोकप्रिय बनाने की दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के पहले चरण में ‘फूड हब’ के तौर पर विकसित किया जाएगा. उन्होंने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली को ‘फूड कैपिटल’ के तौर पर जाना जाता है लेकिन इन खाने-पीने की दुकानों के विकास से शहर असल में अपने नाम पर खरा उतरेगा.

यह भी पढ़े :सेहत का भी रखती है ख्याल मानसून स्पेशल हर्बल टी

सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में खाने-पीने की कई दुकानें हैं जिन्हें विभिन्न व्यंजनों को परोसने के लिए जाना जाता है. इनमें से कुछ दुकानों में सभी तरह के व्यंजन परोसे जाते हैं. इसलिए पहले चरण में हम दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के पसंदीदा स्थान मजनूं का टीला और चांदनी चौक में खाने-पीने की जगहों को विकसित करेंगे. इनसे अनुभव लेकर हम अन्य इलाकों को भी विकसित करेंगे.’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker