ट्रेन के आगे कूदी महिला, सिपाही ने बचाया
उरई/जालौन,संवाददाता। शराबी पति से परेशान घर से भागकर कानपुर सेंट्रल पहुंची महिला ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। शुक्र है कि सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गश्त कर रहे जीआरपी सिपाही ने उसे खींच लिया।
पूछताछ में महिला ने प्रताड़ित किए जाने की बात कही। कझोरन, जालौन निवासी गणपति की पत्नी कीर्ति ने जीआरपी को बताया कि उसका पति शराबी है। आए दिन शराब पीकर घर में मारपीट करता है। परेशान होकर वह गुरुवार को घर में बिना बताए निकल पड़ी।
इसके बाद शुक्रवार को कीर्ति कानपुर सेंट्रल पहुंची। दोपहर को आत्महत्या की मंशा से ट्रेन को आता देख ट्रैक पर कूद गई। सिपाही मनोहर ने उसे खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई। गणपति ने बताया कि पत्नी एक दिन पहले बिना बताए घर से निकल गई। शादी के बाद कीर्ति के कोई बच्चा भी नहीं हुआ है।