UP CORONA CASE : पिछले 24 घंटो में मिले 433 नए मरीज

दिल्लीः यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 433 नए मरीज मिले हैं। राहत की खबर ये है कि 606 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। बात अगर प्रदेश में सक्रिय मामलों की करें तो इनकी संख्या 3199 है। संक्रमण के मामलों में लखनऊ पहले तो नोएडा दूसरे नंबर पर है। गाजियाबाद में संक्रमण के 44 मामले आए हैं। इससे पहले गुरुवार को प्रदेश में 439 नए मरीज मिले थे, जबकि 603 डिस्चार्ज हुए थे।

क्रम संख्याजनपद24 घंटे में मिले मरीज24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीजसक्रिय मरीज
1लखनऊ1363944
2नोएडा8011573
3गाजियाबाद441255
4लखीमपुर141103
5वाराणसी60102
6झांसी39101
7गोरखपुर14699
8मरेठ7158
9प्रयागराज4149
10अयोध्या6042

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker