11 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
हमीरपुर। जनपद पुलिस द्वारा वारंटी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना जरिया पुलिस द्वारा 11 वांछित अभियुक्तों जयहिन्द पुत्र रामचरन राजपूत, बाबू उर्फ शुसेन्द्र पुत्र भागीरथ, खलक उर्फ हलख पुत्र भरोषा, स्वतंत्र उर्फ सुसान्त पुत्र भगवती प्रसाद, जगभान सिंह पुत्र रामाधार राजपूत, जीतेन्द्र ढीमर पुत्र हरीसिंह, संतोष अहिरवार पुत्र भगवती प्रसाद समस्त निवासीगण ग्राम छिबौली थाना जरिया, देवसिंह पुत्र सियाराम निवासी ग्राम छिबौली थाना जरिया जनपद हमीरपुर सम्बन्धित मुअसं. 265/20, धारा 147/148/149/341/332/353/504/506/188/151/109 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट थाना जरिया व अभियुक्त, वीर सिहं पुत्र आशाराम राजपूत, प्रवीण कुमार पुत्र कफरू राजपूत, रिषवेन्द्र उर्फ रिषू पुत्र गद्दू राजपूत व देवसिंह पुत्र सियाराम समस्त निवासीगण ग्राम छिबौली थाना जरिया जनपद हमीरपुर सम्बन्धित मुअसं. 266/20, धारा 147/504/506/427/436 आईपीसी थाना जरिया को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक रामआसरे सरोज, उपनिरीक्षक बाबूराम शुक्ला, हेडकांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल भूपेन्द्र निरंजन, मनोज कुमार, अमित मिश्रा, आनंद कुमार, धनेश कुमार, ललित कुमार, रामबहादुर मौर्य शामिल रहे।