सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज की छात्राओं ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में लहराया परचम
कुरारा-हमीरपुर। स्थानीय सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज के छात्राओं ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में उत्तम अंक पाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है।
हाईस्कूल बोर्ड में विद्यालय के पांच छात्राओं जिसमें आराध्या अवस्थी ने 90.33 प्रतिशत, काजल तिवारी ने 89.33 प्रतिशत अंशिका तिवारी ने 86 .33 प्रतिशत सचिन ने 85 प्रतिशत बन्दना ने 84.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।
वही इंटर के छात्राओं में पार्वती ने 82 प्रतिशत आकांक्षा मिश्रा ने 80.2 प्रतिशत गोविंद ने 78 .6 प्रतिशत प्रतिभा शुक्ला ने 78.2 प्रतिशत कोमल यादव ने 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।
छात्राओं की इस उपलब्धि पर मेधावियों को विद्यालय के प्रधानचार्य व आचार्य परिवार, प्रबंध समिति ने आशीर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।