साइबर अपराध से बचाव के संबंध में किया गया जागरूक
हमीरपुर। आज साइबर शाखा प्रभारी ब्रजेश कुमार यादव द्वारा नई पहल कोचिंग सेंटर, कोतवाली सदर में जाकर छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया।
जिसके क्रम में छात्र छात्राओं को बताया गया कि अनजान कांल करने वाले को अपने बैंक खाता नंबर, एटीएम कार्ड पासवर्ड ओटीपी या अन्य वित्तीय लेने देंन में प्रयोग होने वाली अन्य जानकारी कभी भी साझा ना करें अपनी जीमेल एवं ईमेल आईडी का पासवर्ड कहीं पर ना लिखें और ना ही किसी मोबाइल नोट पैड पर लिखें आईडी पासवर्ड हमेशा याद रखें समय-समय पर अपनी आईडी और पासवर्ड बदलते रहे मोबाइल फोन और लैपटांप में एंटीवायरस रखें जो समय-समय पर आंटोमेटिक वायरस को नष्ट करता है।
मोबाइल या कंप्यूटर किसी दूसरे व्यक्ति को बेचने से पहले गूगल अकाउंट में जाकर अपनी आईडी रिमूव जरूर करें। अनजान मैसेज लिंक मोबाइल पर नोटिफिकेशन पर क्लिक न करे उसे रिमूव करें मनी ट्रांसफर एप का प्रयोग करने के उपरांत उसे लांगआउट जरूर करें। साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूकता ही एकमात्र उपाय हैं। खुद भी जागरूक बने व आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।