आम आदमी पार्टी ने नगर पंचायत अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
कुरारा-हमीरपुर। नगर में जल भराव की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर नाला की सफाई व्यवस्था कराये जाने की मांग की है। आम आदमी पार्टी के जिला संग़ठन प्रभारी रमन सिंह आजाद ने बताया कि कस्बे के ईदगाह के पास से भौलीं रोड तक बने नाले से बरसात का पानी बाहर निकलता है।
कई वर्ष से इस नाला की सफाई न होने के कारण इसके अंदर कीचड़, सिल्ट जमा हो गया है। कीचड़ भर जाने से नाले की गहराई समाप्त हो चुकी है। सफाई के अभाव में नाले के अंदर जलकुम्भी, बबूल, हाथी घास, कीकर आदि उग आए हैं। जो पानी के बहाव में अवरोध उत्पन्न करते है। इस नाला पर तीन पुल बने हुए हैं
। जिसकी कोठिया कूड़ा डालने की वजह से पूरी तरह बंद हो गयी है। नाले की सफाई न होने से वार्ड एक व तीन में जलभराव हो जाता है। इससे लोगो के कच्चे मकान गिर जाते हैं। पानी भरने के कारण जान माल का खतरा बना रहता है। बरसात में यह वार्ड टापू बन जाते हैं। लोगो को घर से बाहर निकलना दूभर हो जाता है।
रास्तो में जलभराव हो जाने से बच्चे हफ़्तों स्कूल नही जा पाते हैं। जिससे उनकी पढ़ाई बाधित रहती है। कजली तालाब के पास बनी पुलिया को बंद कर दिया गया है। जिससे तालाब का पानी नही निकल पाता है। तथा बस्ती में भरने लगता है। इस पानी के निकास की व्यवस्था करायी जाए।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला संगठन प्रभारी रमन सिंह आजाद पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र गौतम, बाबूराम कबीर, भीमराव निमित, रामनरायन,बाबु, शिवकुमार कमलेश, शारदा, गोपाल, भगवानदीन, भूरा, शंकर, छोटू, नवल, बाबूलाल सहित कस्बा वासी मौजूद रहे।