डीएम व एसपी ने पैदल गश्त कर हटवाया अतिक्रमण
हमीरपुर। आज थाना कोतवाली सदर द्वारा पैदल गस्त कर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया व सड़क किनारे लगने वाले अतिक्रमण को हटवाया गया।
आज जिलाधिकारी हमीरपुर व पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा कोतवाली सदर पुलिस बल के साथ कोतवाली सदर क्षेत्र अंतर्गत बाजार, बस स्टैंड रोड, अमन शहीद पर पैदल मार्च/भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया गया व जनमानस से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया तथा बस स्टैंड रोड के किनारे लगने वाले अतिक्रमण हटवाया गया व आगे से अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई साथ ही सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक भी किया गया।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हमीरपुर, क्षेत्राधिकारी सदर व अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।