दरवाजे से लाही से भरा लोडर चोरीए सीसीटीवी में दिखा चोर
मौदहा। नगर के सिचौलीपुरवा मोहल्ले से घर के बाहर लाही से भरा लोडर चोर पार कर ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। चोरों की कारगुजारी पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे मैं कैद हो गई।
नगर के सिचौलीपुरवा निवासी संजय कुमार गुप्ता के घर के बाहर शुक्रवार की रात उसका लोडर लाही से भरा खड़ा था। तभी रात दो बजे के लगभग चोरों ने मौका पाकर लाही समेत लोडर पार कर दिया।
सुबह दरवाजे पर खड़ा लोडर गायब देख संजय के होश उड़ गए। उसने इस घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच.पड़ताल शुरू कर दी है।
लोडर चोरी की वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईए जिससे पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरों की तलाश में जुटी हुई है। वही पुलिस ने चोरों का सुराग बताने वालों का नाम गोपनीय रखने के साथ.साथ उसे दस हजार रुपए बतौर ईनाम देने की घोषणा भी की है।