प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- राजनीति के लिए नहीं, देशवासियों की सेवा के लिए आया हूँ
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भरूच में ‘उत्कर्ष-समारोह’ में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कई बार जानकारी के अभाव में लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. योजनाएँ सिर्फ़ काग़ज़ पर ही रह जाती हैं. लेकिन इरादा साफ़ हो तो नतीजे भी मिलते हैं.
पीएम मोदी ने कहा, “दिल्ली से देश की सेवा करते हुए मुझे आठ साल पूरे हो रहे हैं. ये आठ वर्ष सेवा सुशासन और ग़रीब कल्याण को समर्पित रहे. आज जो कुछ भी मैं कर पा रहा हूं, वो मैंने आपके बीच ही सीखा है.”
पीएम मोदी ने साल 2014 के अपने पहले कार्यकाल का ज़िक्र करते हुए कहा कि साल 2014 में जब देश ने सेवा का मौक़ा दिया था, तो देश की क़रीब-क़रीब आधी आबादी शौचालय की सुविधा से, टीकाकरण की सुविधा से, बिजली कनेक्शन की सुविधा से, बैंक अकाउंट की सुविधा से वंचित थी. लेकिन अनेक योजनाओं को शत प्रतिशत सेचुरेशन के क़रीब ला पाने में कामयाबी मिली है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, “मैंने पहले भी कहा कि ऐसे काम कठिन होते हैं, राजनेता भी उन पर हाथ लगाने से डरते हैं.लेकिन मैं राजनीति करने के लिए नहीं, देशवासियों की सेवा करने के लिए आया हूँ.”
इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार की चार प्रमुख योजनाओं के शत-प्रतिशत पूर्ण होने के सिलसिले में किया गया.