ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच आई गुड न्यूज

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है, जिसमें शुल्क कम करने पर सहमति बन सकती है। दोनों देशों ने व्यापारिक मतभेदों को कम किया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाया था, लेकिन बाद में पीएम मोदी से बातचीत से उनके रुख में नरमी आई। यूक्रेन युद्ध के बाद भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने पर अमेरिका ने आपत्ति जताई थी।

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता सही दिशा में आगे बढ़ रही है। माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच ये वार्ता ठोस प्रगति कर रही है। वहीं, अमेरिका भारत पर शुल्क कम करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

मामले से जुड़े एक अधिकारी ने शनिवार को इस बात की जानकारी संवाददाताओं से दी। अधिकारी का कहना है कि दोनों देशों ने व्यापार संबंधी मामलों पर अपने मतभेद को कम कर लिया है।

सही दिशा में आगे बढ़ रही भारत और अमेरिका का वार्ता

दरअसल, एनडीटीवी प्रॉफिट पर लगी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर संवाददताओं से बताया कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार संबंधी मुद्दों पर कोई बड़ा मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत के वार्ताकारों की एक टीम पिछले हफ्ते अमेरिका में अधिकारियों के साथ एक सकारात्मक बैठकें हुईं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker