घर से भागे दो प्रेमी युगलों को पुलिस ने किया बरामद
उरई/जलौन,संवाददाता। जालौन कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से दो युवतियां लापता हो गई थी। परिजनों ने युवकों पर आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने दोनों युवतियों को आरोपी युवकों के साथ पकड़ लिया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती बापूसाहब मोहल्ले में स्थित कोचिंग सेंटर में गांव से स्कूटी से आती थी। 13 मार्च की सुबह करीब 10 बजे वह स्कूटी से जालौन कोचिंग गई थी और वहीं से लापता हो गई थी।
पिता ने उसके दोस्त क्यामदी निवासी अश्विनी पर अपहरण का आरोप लगाया था। एक महीने से अधिक समय से गायब प्रेमी युगल को कोतवाली पुलिस ने नागपुर महाराष्ट्र से पकड़ा। युवती के बालिग होने के चलते उसके मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराए जा रहे हैं।
वहीं, कोतवाली क्षेत्र के एक दूसरे गांव से एक युवती 18 अप्रैल से लापता थी। पिता ने ऐदलपुर निवासी पवन कुमार पर उसको ले जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने नगर के कोंच चैराहे के पास से युवक व युवती को पकड़ लिया। कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि लापता दोनों युवतियों व युवकों को पकड़ लिया है और पूछताछ की जा रही है।