बयोबृद्ध प्रबंधक का लंबी बीमारी के बाद देहांत
कुरारा-हमीरपुर। स्थानीय एच.एस. कान्वेंट इंटर कांलेज के बयोबृद्ध संस्थापक व प्रबंधक तथा हरीशंकर गुप्ता उम्र 75 वर्ष का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार रात कानपुर के एक अस्पताल में देहांत हो गया।
इसकी जानकारी कस्बा वासियो को होते ही लोगो ने उनके निवास स्थान पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। वही आज कस्बे के भगत तालाब के पास उनका अंतिम संस्कार किया गया। उक्त जानकारी उनके दुखी पुत्र पिंटू गुप्ता ने दी।