Trending

LIC की है पॉलिसी तो IPO अप्लाई से पहले कर लें ये काम, 28 फरवरी तक डेडलाइन

दिल्लीः देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) के आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। 

दरअसल, एलआईसी के आईपीओ के लिए पॉलिसीहोल्डर्स को रिजर्व कैटेगरी मिली है। रिजर्व कैटेगरी के तहत आईपीओ के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो 28 फरवरी 2022 तक परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को अपडेट करा लें। इसके बाद ही आप रिजर्व कैटेगरी के तहत आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इस तरह एलआईसी के डेटाबेस में अपने पैन नंबर को अपडेट करें
1) एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाएं।
2) ऑनलाइन पैन रजिस्ट्रेशन के विकल्प को चुनें।
3) ऑनलाइन पैन रजिस्ट्रेशन पेज पर क्लिक करें।
4) इसी पेज पर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
5) अपना ईमेल पता, पैन, मोबाइल नंबर और एलआईसी पॉलिसी नंबर की जानकारी भरें।
6) बॉक्स में कैप्चा कोड डालें।
7) अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट करें।
8) एक बार जब आप ओटीपी मिल जाए तो उसे भरें और सबमिट कर दें।
9) फॉर्म जमा करने के बाद रजिस्ट्रेशन के सफल होने का मैसेज आएगा।

इस तरह पैन स्टेटस चेक करें

1) https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus पर जाएं।
2) पॉलिसी नंबर, जन्म तिथि और पैन नंबर भरें, साथ ही कैप्चा दर्ज करें। फिर सब्मिट बटन दबाएं
3) प्रोसेस पूरा होने के बाद स्क्रीन पर आपके सामने स्टेट्स दिख जाएगा कि आपका पैन एलआई के पास अपडेट है या नहीं।

आपको बता दें कि एलआईसी ने आईपीओ के लिए मसौदा दस्तावेज जमा करा दिए हैं।  आईपीओ के जरिए सरकार एलआईसी में से पांच फीसदी हिस्सा या 31.6 करोड़ शेयर बेचेगी। इसमें 10 फीसदी एलआईसी के पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित रहेगा। आईपीओ की लॉन्चिंग मार्च में होने वाली है। इसके बाद कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड हो जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker