चोरी के ट्रक के साथ गिरफ्तार
बांदा,संवाददाता। अयोध्या निवासी 24 वर्षीय युवक को चोरी के ट्रक के साथ चिल्ला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
थाना इंसपेक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 11.50 बजे चेकिंग के दौरान महोखर बाईपास के पास चोरी के ट्रक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में उसकी पहचान परोमा छुटकी केवटहिया (बीकापुर, अयोध्या) निवासी दुर्गा प्रसाद के रूप में हुई। बरामद चोरी का ट्रक कब्जे में लेकर वाहन स्वामी को सूचना दी गई है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।