मां-बेटी से छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज
बांदा। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मां-बेटी से छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दोनों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। मामला एक साल पुराना है।
कस्बा निवासी पीड़िता ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में चित्रकूट निवासी राजाराम पर आरोप लगाया था कि शारीरिक शोषण करने के बाद उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया।
कोचिंग जाते समय किशोर उम्र बेटी के साथ छेड़छाड़ की। पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। कोतवाली प्रभारी वीर प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी पूर्व प्रधान है। रिपोर्ट दर्ज की गई है। तलाश की जा रही है।