प्रांतीय नेताओं की मौजूदगी में सर्वसम्मति से हुआ चुनाव
उरई/जलौन,संवाददाता। सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ (सिंचाई विभाग) की जिला कार्यकारिणी का चुनाव बेतवा नहर प्रखंड कार्यालय में हुआ।
गहमागहमी के बीच हुए चुनाव के बाद प्रांतीय नेताओं की मौजूदगी में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया।
इसमें मुनीष बाबू गौतम जिलाध्यक्ष और जनपद सचिव अरविंद कुमार चुने गए। इसके बाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंगल सिंह, उपाध्यक्ष राहुल वर्मा, वित्त सचिव संतोष कुमार चुने गए।
प्रांतीय महासचिव नितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन में एकजुटता बहुत जरूरी है। हमें अपना काम जिम्मेदारी से करना है और बेवजह किसी का दबाव बर्दाश्त भी नहीं करना है।
उन्होंने कहा कि संगठन से ही लड़ाइयां जीती जा सकती हैं। प्रांतीय अतिरिक्त महासचिव हेमंत रावत ने कहा कि अधिवक्ताओं की लड़ाई प्रांतीय स्तर पर कमजोर नहीं होने दी जाएगी।
अधिवेशन की अध्यक्षता प्रशांत कुमार सक्सेना ने की। संचालन निवर्तमान सचिव सोहनलाल ने किया। इस दौरान हितेंद्र प्रजापति, कुलदीप राजपूत, भरत प्रताप, अमित भी मौजूद रहे।