जिला पंचायत की जमीन से अवैध कब्जा हटाया
उरई/जलौन,संवाददाता। छोटी माता मंदिर के सामने जिला पंचायत की जगह में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर क्षेत्र व प्राथमिक विद्यालय उर्दू माध्यम संचालित हो रहा है।
पुराने चिकित्सालय परिसर में संचालित स्कूलों के ग्राउंड में नरेंद्र शंकर पांडेय द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायतें जिला पंचायत विभाग में की गई थी।
इसमें हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्ष न्यायालय में चले गए थे। मंगलवार को जिला पंचायत विभाग से अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विजय प्रकाश वर्मा, सहायक अभियंता गजराज सिंह परिहार, अवर अभियंता सिराज अहमद, एसडीएम अशोक कुमार, सीओ विजय आनंद, कोतवाल सुनील कुमार सिंह आदि मौके पर पहुंचे और जेसीबी से अतिक्रमण को ढहा दिया।
वहीं गृहस्वामी की पत्नी मधु पांडेय का आरोप है कि न्यायालय में विचाराधीन मामले में उन्हें अतिक्रमण हटाने की पूर्व सूचना नहीं दी गई थी।
विभागीय अधिकारियों ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में जबरन उनका निर्माण ध्वस्त कर दिया। इतना ही नहीं अपनी कमियां छिपाने के लिए अधिकारियों ने उनके यहां अतिक्रमण हटाने का नोटिस कार्रवाई के बाद चस्पा कर दिया है। जो किसी भी तरह से उचित नहीं है।