अवैध शराब को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
गंजबासौदा। ग्राम गमाखर के ग्रामीणों ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। जिससे ग्राम में बिकने वाले अवैध शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाने एवं अवैध शराब बेचने वाले झिरीलाल केवट के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की।
सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि झिरीलाल केवट जो कि अवैध शराब की बिक्री करता है। जिससे गांव में अशांति का माहौल फैल रहा है।
अवैध शराब विक्रय करने वाले व्यक्ति रात बिरात ग्रामीणों के घर में घुसने का प्रयास करने की कोशिश करते हैं। अवैध शराब की बिक्री की मना करने झिरीलाल केवट लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाता है।
जिसकी शिकायत पूर्व में भी की गई। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ज्ञापन में झिरीलाल केवट के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में महेश रघुवंशी सहित अनेक ग्रामीण शामिल हैं।