युवक ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
हमीरपुर। भू माफियाओं द्वारा युवक की जमीन पर जबरन अवैध कब्जा कर रहे है!भू माफियाओं के विरुद्ध पुलिस को लिखित तहरीर देने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना होने से आहत होकर पीड़ित युवक ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर भू माफियाओं के विरुद्ध कारवाही व कब्जा हटाने की मांग की है!
बताते चलें कि सुमेरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर निवासी सुरेश चंद साहू पुत्र भवानी दिन साहू ने बताया कि गांव के ही दबंगों धीरेंद्र, महेंद्र व रावेन्द्र यादव ने सुरेश चंद्र साहू की भूमि पर जबरन अवैध कब्जा कर लिया है|
जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर की जा चुकी है! लेकिन अभियुक्तों द्वारा जैसे खेत में बने आरसीसी पिलर को क्षतिग्रस्त करना युवक द्वारा शिकायत करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर जानमाल की धमकी आदि घटनाओं पर अभियुक्तों पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना होने से आहत होकर युवक ने बीती 20 तारीख से मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है!
युवक की मांग है कि अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए! युवक का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक संघर्ष करूंगा!