नवभारत मेले का समापन
हमीरपुर। भाजयुमो राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा आवाहन पर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष आकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में जनपद के मौदहा विकास खंड परिसर में तीन दिवसीय आयोजित नवभारत मेले का समापन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि युवा मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव गौतम,सदर विधायक युवराज सिंह एवं विशिष्ट अतिथि में रामदेव सिंह, सहित अजय नायक रहे| कार्यक्रम में श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल जी के चित्रों में अतिथियों ने माल्यार्पण किया।
इसी के साथ आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों ने सरकारी योजनाओं का लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी व ली।
इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सदर विधायक युवराज सिंह तथा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव गौतम तथा रामदेव सिंह वरिष्ठ नेता भाजपा नेता,साधना सिंह महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति द्वारा बनाई गई बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली को देख उनकी कला की प्रशंसा की और उन्हें पुरस्कार स्वरूप भगवान गणपति की सुंदर व कीमती प्रतिमा उपहार में देकर सम्मानित किया गया इसके बाद विधायक सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मेले में लगे सभी स्टालों का निरीक्षण कर उनके बारे में विधिवत जानकारी ली तथा मौजूद कार्यकर्ताओं व आम जनमानस के बीच सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की। इस नवभारत मेला कार्यक्रम के संयोजक अभिजीत सिंह रहे तथा कार्यक्रम का संचालन महामंत्री भाजयुमो राजीव आर्य ने किया।
इस मौके पर अभिषेक सिंह तोमर, , संचित पांडे, अभय यादव, सोनू विश्वकर्मा, हिना परवीन जिला कार्यसमिति सदस्य, नैंसी श्रीवास जिला मंत्री, मीना सिंह,मंजू सिंह, लोकेश सिंह, पवन गुप्ता,बसंत सोनी, पदम द्विवेदी, अरविंद शर्मा,अजय तिवारी मंडल अध्यक्ष, रमेश सिंह(पूर्व मंडल अध्यक्ष), मोहित साहू, अमन धुरियां, दीपक सिंह, आशीष गोस्वामी, शिवम त्रिपाठी,रितिक तिवारी,मनुराज पांडेय,दीपचंद्र(सभासद), अमन धुरिया,मोहित साहू, वैभव द्विवेदी, शुभम रघुवंशी, लवकुश सिंह, सहित तमाम पार्टी के कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।