पेट्रोल लेकर बच्ची के साथ महिला पहुंची थाने
‘मुझे न्याय नहीं मिलेगा तो मैं आत्महत्या कर लूंगी, मेरा पति मुझे रोज मारता-पीटता है…।’ पति की प्रताड़ना से तंग एक महिला अपनी बच्ची के साथ दोपहर ब्रह्मपुरा थाना पर आत्मदाह करने पहुंची थी। उसके हाथ में एक बोतल में पेट्रोल था।
आत्मदाह करने की बात सुनकर थाना पर हड़कंप मच गया। एक जवान ने महिला के हाथ से तेल भरी बोतल छीनी।
पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसे प्रताड़ित करता है। पांच दिनों से वह थाने के चक्कर काट रही है। लेकिन, आवेदन नहीं लिया जा रहा है।
थानेदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि महिला का आवेदन एफआईआर लायक नहीं था। आवेदन में जो बात थी, उसपर कार्रवाई की गई है। उसके पति को थाना बुलाकर समझाया गया।
मामले में अधिवक्ता अंजनी कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय ने थाना मैनेजर की प्रतिनियुक्ति ऐसे ही असहाय पीड़ितों के लिए की है, जिसे कानूनी रूप से थाना स्तर पर सलाह मिले।
लेकिन, ब्रह्मपुरा थानेदार पीड़िता को कानूनी सहायता देने के बजाए उसके आवेदन को एफआईआर के लिए अयोग्य मान कर लौटा दिये। थानेदार ने इसमें लापरवाही की है।