लॉन्च हुई रियलमी की पहली टैबलेट रियलमी पैड, कीमत 13999

नईदिल्ली । स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने आज अपनी पहली टैबलेट रियलमी पैड लॉन्च की, जिसकी शुरुआती कीमत 13999 रुपये है।

रियलमी के उपाध्यक्ष माधव सेठ ने रियलमी पैड की लॉन्चिंग पर कहा कि 440 ग्राम वजन और 6.9 मिलीमीटर पतली टैबलेट में ओक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो जी80 गेमिंग प्रोसेसर लगा है।

उन्होंने बताया कि इसकी स्क्रीन 10.4 इंच की है और स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2000 गुना 1200 पिक्सल है।


श्री सेठ ने बताया कि इसमें 7100 एमएएच की बैट्री है, जो स्टैंडबाय में 65 दिन का बैकअप दे सकती है। साथ ही एक बार चार्ज करने पर 12 घंटे तक लगातार वीडियो देखी जा सकती है।

इसका 18 वाट का च्कि चार्जर बैट्री को जल्दी चार्ज कर देता है। एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) आधारित इस टैब में आठ मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल फंट कैमरा दिया गया है।


रियलमी पैड रियल ग्रे और रियल गोल्ड रंग के साथ उपलब्ध है। स्टोरेज के लिहाज से इसे तीन वेरियेंट में पेश किया गया है।

इनकी कीमत 13999 रुपये से लेकर 17999 रुपये तक है। इनकी बिक्री 16 सितंबर के दोपहर से कंपनी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट एवं मेनलाइन चैनल के माध्यम से शुरू हो जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker